आदित्यपुर: दक्षिणी छोटानागपुर रेंज के आईजी अखिलेश कुमार झा शनिवार को आदित्यपुर थाना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एनडीपीएस मामलों की समीक्षा करते हुए मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी को जरूरी दिशा- निर्देश दिए.
आईजी अखिलेश झा ने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए आदित्यपुर आरआईटी गम्हरिया और जमशेदपुर के सीमावर्ती थाना क्षेत्र में बढ़ते व्यापक ब्राउन शुगर के कारोबार पर नकेल कसने को लेकर विशेष कार्य योजना के तहत काम किए जाने की बात कही.
उन्होंने बताया कि जिस तरह से क्षेत्र में ब्राउन शुगर का प्रसार हो रहा है उससे अब तत्परता से लड़ने की जरूरत है. पुलिस का प्रयास रहेगा कि इसके कारोबारियों को गिरफ्तार करने के साथ उन्हें सजा दिलाने पर भी फोकस हो. उन्होंने बताया कि इसको लेकर पुलिस पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं. आने वाले समय में इसके सार्थक परिणाम भी सामने आएंगे.
वहीं नक्सलवाद के सवाल पर आईजी ने कहा कि नक्सलवाद अब खात्मे की ओर है. पिछले 1 साल मैं नक्सली गतिविधियों में कमी आई है. जल्द ही कोल्हान प्रमंडल से नक्सलियों का खत्म हो जाएगा. इस मौके पर डीआईजी मनोज रतन चौथे, एसपी मुकेश कुमार लुनायत, एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा सहित जिले के तमाम पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.