रांची: सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर में आवास बोर्ड द्वारा वर्षों पूर्व बनाए गए ईडब्ल्यूएस और डब्ल्यू टाइप फ्लैट वासियों की समस्याओं को लेकर शनिवार को आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 18 के निवर्तमान पार्षद रंजन सिंह ने ईचागढ़ की विधायक सविता महतो के साथ विभागीय मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से मुलाकात की.

इस दौरान झामुमो जिला संयोजक काबलू महतो भी मौजूद रहे. पूर्व पार्षद ने मंत्री को विस्तार पूर्वक समस्याओं से अवगत कराया. जिस पर मंत्री ने आवास बोर्ड के एमडी को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है. बता दे कि इस मामले को लेकर पूर्व पार्षद ने विधायक सविता महतो से फरियाद लगाई थी. विधायक ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि जनहित को ध्यान में रखते हुए इस पर पहल की जाएगी. उन्होंने बताया कि झारखंड सरकार गरीबों के साथ किसी कीमत पर अन्याय होने नहीं देगी. मालूम हो कि आवास बोर्ड ने ईडब्ल्यूएस फ्लैट और डब्ल्यू टाइप फ्लैट को कंडम घोषित करते हुए उसमें रह रहे लोगों को नोटिस जारी कर खाली करने का निर्देश दिया है. इसको लेकर पूर्व में तत्कालीन मंत्री हफीजुल हसन से विधायक सविता महतो के नेतृत्व में रंजन सिंह और संतोष सिंह के साथ प्रभावितों ने मुलाकात की थी. तत्कालीन मंत्री हफीजुल हसन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एमडी को संज्ञान लेने का निर्देश दिया था. मगर मंत्री बदले जाने के बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया था. इधर एक बार फिर से विधायक सविता महतो की पहल पर ईडब्ल्यूएस और डब्ल्यू टाइप फ्लैट के लोगो की उम्मीद बंधी है.
