आदित्यपुर: रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री सह सरायकेला के स्थानीय विधायक चंपाई सोरेन आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 17 में डब्ल्यू टाईप वासियों से मिलने पहुंचेंगे. विदित हो कि पिछले दिनों नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह और वार्ड- 17 के पूर्व पार्षद रंजन सिंह के नेतृत्व में डब्ल्यू टाईप वासियों ने मुख्यमंत्री रहते चंपाई सोरेन से मुलाकात कर आवास बोर्ड द्वारा डब्लू टाइप को डिस्मेंटल करने के लिए सर्वे किये जाने की शिकायत की थी. उस समय उन्होंने डब्लू टाईप वासियों को भरोसा दिलाया था कि उनके रहते कोई उन्हें बेघर नहीं कर सकता है. हालांकि तब वे राज्य के मुख्यमंत्री थे.
इधर राज्य के बदले सियासी घटनाक्रम के बाद चंपाई सोरेन को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी बावजूद इसके जनता के साथ किए गए वायदों पर पूर्व मुख्यमंत्री अडिग हैं और रविवार को वे डब्ल्यू टाईप वासियों से मिलने पहुंच रहे हैं. वे यहां शाम के करीब 4 बजे के आसपास पहुंचेंगे. इसको लेकर पूर्व पार्षद रंजन सिन ने नेताजी सुभाष पार्क में व्यापक तैयारियां की है ताकि जनता अपनी समस्याओं को विस्तार से पूर्व मुख्यमंत्री के समक्ष रख सकें. पूर्व पार्षद ने अधिक से अधिक लोगों के पहुंचे की अपील की है.
इधर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का इतना कहना ही काफी है कि उनके रहते कोई भी डब्ल्यू टाईप वासियों को बेघर नहीं कर सकता. उनके विधायक, मंत्री रहते आजतक एक भी बस्तीवासियों को न उजाड़ा गया है न ही बेघर किया गया है. जनता रो हाउस इसका जीता जागता उदाहरण है. जहां आवास बोर्ड को अपना निर्णय स्थगित करना पड़ा. उन्हें पूर्ण भरोसा है कि पूर्व मुख्यमंत्री के यहां आते ही लोगों की समस्याओं का निराकरण हो जाएगा. उन्होंने पुनः आवास बोर्ड से सर्वे रोकने और कब्जाधारियों को आवास अलॉट करने की मांग की है.