आदित्यपुर: झारखंड राज्य आवास बोर्ड के अध्यक्ष संजय लाल पासवान ने सोमवार को छोटा गोविन्दपुर हाऊसिंग कॉलोनी का विजिट किया तथा वहां मौजूद आवास बोर्ड की संपदाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की. वहीं, स्थानीय आवंटियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी भी प्राप्त की. और समस्याओं का निराकरण कराने का भरोसा भी दिलाया.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2025/01/requirement-e1736423809960.jpeg)
वहीं, आवास बोर्ड अध्यक्ष ने आज आदित्यपुर स्थित प्रमंडलीय कार्यालय में कार्यपालक अभियंता सुबोध तिर्की सहित सभी कनीय अभियंताओं के साथ बैठक कर प्रमंडल के कार्यों की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान मासिक राजस्व संग्रहण की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा- निदेश भी दिया गया.
आवास बोर्ड ने शुरु की लॉटरी की प्रक्रिया, कर सकेंगे ऑनलाईन आवेदन
आवास बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि आवास बोर्ड द्वारा राज्य के विभिन्न स्थानों पर नए- पुराने संपदाओं के लॉटरी के माध्यम से आवंटन की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है. और क्रमवार आवास बोर्ड के अलग- अलग शहरों में स्थित संपदाओं का लॉटरी के माध्यम से आवंटन किया जायेगा. इच्छुक लोग इस हेतु ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं.
समर्थकों ने किया आवास बोर्ड अध्यक्ष का स्वागत
झारखंड राज्य आवास बोर्ड के अध्यक्ष संजय लाल पासवान के छोटा गोविन्दपुर हाऊसिंग कॉलोनी पहुंचने पर समर्थकों द्वारा उनका स्वागत किया गया. साथ ही हाऊसिंग कॉलोनी के आवंटियों की समस्या से अवगत कराते हुए उसका निदान कराने का अनुरोध भी किया. इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य डॉ. परितोष सिंह, परविन्दर सिंह, रजनीश सिंह, प्रिंस सिंह, बृजमोहन सिंह आदि उपस्थित थे.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2023/07/inv1.png)