आदित्यपुर: मंगलवार को थाना परिसर में होली एवं शब- ए- बरात को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई. जिसकी अध्यक्षता नगर निगम के मेयर विनोद श्रीवास्तव ने की. संचालन थाना प्रभारी राजन कुमार ने किया.
अपने संबोधन में मेयर विनोद श्रीवास्तव ने कहा कि होली और शब- ए- बरात पर नगर निगम की ओर से पानी का टैंकर उपलब्ध रहेगा, जहां से डिमांड आएगा भेजा जाएगा. साफ- सफाई भी समुचित तरीके से कराया जाएगा. निगम क्षेत्र के सारे स्ट्रीट लाइट दुरुस्त कराए जा रहे हैं. उन्होंने अपने संबोधन में नगर वासियों को होली और शब- ए- बरात की शुभकामनाएं भी दी.
बैठक में प्रेम सद्भाव और भाई चारे का त्योहार होली शांतिपूर्ण तरीके से मनाने पर मंथन किया गया. डीजे पर पूर्णरूपेण प्रतिबंध रहेगा. जबरन होली नहीं खेलना है. कीचड़ युक्त होली नहीं खेलना है. सभ्य तरीके से अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे के गले मिलकर बधाई दें. त्योहार ऐसा मनाएं कि शांति व्यवस्था कायम रहे. रास्ता को बंद कर होली नहीं मनाएंगे. सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए शराब पीकर वाहन आदि नहीं चलाएं. वक्ताओं ने कहा कि किसी को द्वेषवश रंग नहीं लगाएं. होली खेलकर नदी तालाब डैम में नहाने से बचें इससे हादसा हो सकता है. थाना प्रभारी ने कहा बाइक पर ट्रिपल राइडिंग न करें, बगैर हेलमेट बाइक नहीं चलाएं चूंकि सड़क दुर्घटना का जो आंकड़ा है वह डरावना है. होलिका दहन के समय अग्नि कांड से बचने के उपाय जरूर करें.
वैसे आदित्यपुर अग्निशमन विभाग इस दौरान तत्पर रहेगी. चूंकि होलिका दहन के रात ही शब ए बरात भी है ऐसे में पुलिस प्रशासन के साथ शांति समिति सदस्यों का भी अहम रोल हो जाता है, हमें इसपर ध्यान जरूर देना चाहिए. अशांति की आशंका वाले क्षेत्रों पर विशेष नजर रखने की जरूरत है. शांति समिति की बैठक में मौजूद सदस्यों में पार्षद नीतू शर्मा, विक्रम किस्कु, मालती देवी, पूर्व डीएसपी सरयू पासवान, जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अधिवक्ता ओम प्रकाश, कांग्रेस प्रदेश सचिव सुरेश धारी, लोजपा के जिलाध्यक्ष मनोज पासवान, विष्णु कांत गिरि, ज्ञानवी देवी, अजय कुमार सिंह, ब्रिज किशोर तिवारी, जगदीश नारायण चौबे आदि शामिल थे.