आदित्यपुर: जमशेदपुर और आसपास के इलाकों में पड़ रही प्रचंड गर्मी का असर अब सड़कों पर देखने को मिल रहा है. रविवार को सरायकेला जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग पर टोल ब्रिज के समीप बाइक सवार मूर्छित होकर गिर पड़ा, जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से अस्पताल भेजा गया.
बाइक सवार कौन है, इसका पता फिलहाल नहीं चल सका है. मिली जानकारी के अनुसार हीरो होंडा पैशन प्लस बाईक संख्या JH05N- 6852 पर सवार व्यक्ति गम्हरिया की ओर से आदित्यपुर की तरफ जा रहा था, इसी बीच श्रीडूंगरी के समीप मूर्छित होकर बीच सड़क पर गिर पड़ा. मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस एवं अन्य राहगीरों के सहयोग से जेआरडीसीएल के एंबुलेंस बाइक सवार को अस्पताल भिजवाया गया है. वहीं बाइक सवार की पहचान में पुलिस जुट गई है.