आदित्यपुर: लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर आदित्यपुर की सामाजिक संस्था आदित्यपुर विकास समिति की ओर से छठ व्रतियों के बीच लगातार पूजन सामग्रियों का वितरण किया जा रहा है. समिति की ओर से 2000 छठ व्रतियों के बीच चुनरी साड़ी, चूल्हा, गेहूं, लौकी वगैरह का वितरण किया जा रहा है.
गुरुवार को वार्ड 34 और 35 के 700 छठ व्रतियों के बीच चुनरी साड़ी, चूल्हा, लौकी ईंट का वितरण किया गया. इधर शुक्रवार को आदित्यपुर कॉलोनी मार्ग संख्या 7 स्थित शिव काली मंदिर परिसर में एक हजार व्रतियों के बीच गेहूं, चुनरी साड़ी, चूल्हा आदि का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम में राज्य के आपदा प्रबंधन सह स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने शिरकत की.
जहां स्वास्थ मंत्री ने पहुंचकर व्रतियों के बीच चुनरी साड़ी, गेहूं और चूल्हा का वितरण किया. इससे पूर्व मंत्री ने अपने संबोधन में आदित्यपुर को अपनी मौसी बताया और कहा मौसी मां से ज्यादा प्यारी होती है. उन्होंने क्षेत्र के लोगों के साथ बिताए संघर्ष के दिनों को साझा करते हुए समिति के प्रयासों की सराहना की. स्वास्थ्य मंत्री ने मंच से समिति के अध्यक्ष आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह, राजद नेता देव प्रकाश देवता, कांग्रेसी नेता सुरेशधारी, पूर्व पार्षद सतीश मिश्रा, एसडी सिंह, एसएन यादव के साथ बिताए संघर्षों को मौजूद छठ व्रतियों के साथ साझा किया, और कहा आज उन्हीं की बदौलत वे राज्य के मंत्री बने हैं. जब भी आदित्यपुर को उनकी आवश्यकता होगी वे मौजूद रहेंगे.
अपने संबोधन में मंत्री ने सनातन धर्म की व्याख्या करते हुए कहा सनातन धर्म में जीव जंतु से लेकर पहाड़ और प्रकृति की पूजा की महानता है. लोक आस्था के महापर्व छठ पर में भगवान भास्कर को उन्होंने साक्षात देव बताया और कहा देश और राज्य के राजनेताओं को भगवान भास्कर की तरफ टैक्स वसूलने वाला बनना चाहिए. इस सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा भगवान भास्कर इंसान और प्रकृति से टैक्स के रूप में जल और पसीना सोखते हैं, मगर जब उनकी कृपा बनती है तो हर तरफ हरियाली छा जाती है. राजनेताओं को भी उसी तरह की योजना बनानी चाहिए. टैक्स ले मगर जनहित से जुड़े योजनाएं धरातल पर उतारने चाहिए, जिससे लोगों को राहत मिल सके.
राज्य में होल्डिंग टैक्स में बढ़ोतरी के सवाल पर मंत्री ने कहा जनहित को ध्यान में रखते हुए सरकार फैसले लेती है. आलोचकों के सवाल पर उन्होंने कहा हवाओं के झोंके से रॉकेट अपना रास्ता नहीं बदलते. हम काम करने वाले जनप्रतिनिधि हैं. काम कर रहे हैं.
आदित्यपुर की बदहाली के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा छठ पर्व के बाद 20 सूत्री की बैठक में इन मुद्दों को उठाया जाएगा. उन्होंने क्षेत्र की जनता से चुने गए जनप्रतिनिधियों से सवाल करने की बात कही. कहीं ना कहीं उनका इशारा आगामी निकाय चुनाव में चुने गए जनप्रतिनिधियों को सबक सिखाने को लेकर था. वही बंद लिफाफा के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने टाल दिया.
इससे पूर्व आदित्यपुर विकास समिति की ओर से स्वास्थ्य मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. समिति के अध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने भविष्य में मंत्री से जनोपयोगी कार्यों में मदद लेने की बात कही. छठ व्रतियों को संबोधित करते हुए पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा. सत्ता मिलने पर वे जनता की सेवा से नहीं चूकेंगे. आज सत्ता हाथ में नहीं है फिर भी अपने स्तर से जनता से जुड़े रहते हैं. आदित्यपुर के विभिन्न छठ घाटों और वहां पहुंचने वाले मार्गों की स्थिति पर उन्होंने चिंता जताई और भरोसा दिलाया, कि यदि जनता उन्हें आगामी निकाय चुनाव में मौका देती है, तो इसकी शिकायत दूर की जाएगी.
video
Reporter for Industrial Area Adityapur