आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत हथियाडीह में जियाडा द्वारा जमना ऑटो प्राइवेट लिमिटेड को आवंटित जमीन का मुद्दा शनिवार को एक बार फिर से गरमा गया है. इस बार विरोध में झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के लोग उतर गए हैं, हालांकि सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह विवाद को शांत कराया.
दरअसल समिति के सदस्य कंपनी पर ग्रामीणों के सड़क का अधिग्रहण करने का आरोप लगाते हुए विरोध जाता रहे हैं. विवाद बढ़ता देख पुलिस ने दोनों पक्षों को दो दिनों का समय दिया है. इधर कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि नक्शा के आधार पर वे जमीन का काम कर रहे हैं. बता दे कि इससे पूर्व भी उक्त जमीन को लेकर विवाद हो चुका है. जहां त्रिपक्षीय वार्ता के बाद आम सहमति से कंपनी निर्माण का काम शुरू हुआ. इस बीच झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति रास्ते को लेकर आंदोलन के मुद्रा में उतर आई है. आगे देखना यह दिलचस्प होगा कि इसका समाधान क्या निकलता है.