आदित्यपुर: सरायकेला जिले में सरकारी जमीन के खरीद- बिक्री का धंधा जोरों पर है. खासकर वन विभाग की जमीन का बड़े पैमाने पर खेला हो रहा है. आदित्यपुर थाना अंतर्गत हथियाडीह के पास भूमाफियाओं द्वारा धड़ल्ले से वन भूमि की खरीद बिक्री की जा रही है.

भूमाफिया यहां प्लाटिंग कर धड़ल्ले से लाखों रुपए लेकर लोगों को जमीन बेच रहे हैं. इससे भूमाफियाओं को लाखों रुपए की काली कमाई हो रही है. भूमाफिया प्रति प्लाट ढेड़ से दो लाख रुपए लेकर बेच रहे हैं.
यह बात नहीं है कि वन विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं है परंतु वे क्यों मूकदर्शक बने हुए हैं यह समझ से परे है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि शिकायत करने के बावजूद विभागीय अधिकारी कार्रवाई नहीं करते हैं जिस कारण भूमाफियाओं का मनोबल बढ़ा हुआ है. बताया जाता है कि वहां भूमाफिया काफी सक्रिय हैं जो भोलेबाबा लोगों को अपने जाल में फंसाकर जमीन बेच रहे हैं. आदित्यपुर थानेदार राजन ने भी वन विभाग के अधिकारियों को वन भूमि पर अतिक्रमण होने की सूचना दी है परंतु विभागीय अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं.
