आदित्यपुर: देशभर में आजादी के 75 वें वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. वहीं देश के प्रधानमंत्री के आह्वान पर 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. इसको लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है.


जनप्रतिनिधि से लेकर सामाजिक संगठन के लोग अपने- अपने स्तर से घर- घर पहुंच कर तिरंगा झंडा का वितरण कर रहे हैं. साथ ही लोगों से 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों पर तिरंगा झंडा फहराने की अपील कर रहे हैं. इसी कड़ी में सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 18 के पार्षद रंजन सिंह के नेतृत्व में अपने वार्ड के करीब 500 घरों में तिरंगा झंडा का वितरण किया गया. पार्षद रंजन सिंह ने आजादी के अमृत महोत्सव को एक पर्व के रूप में मनाने की अपील की. उन्होंने कहा इससे बढ़िया उत्सव और दूसरा कोई नहीं हो सकता है. शुक्रवार को तिरंगा झंडा वितरण कार्यक्रम समाप्ति के दौरान उन्होंने वार्ड के लोगों से इस अभियान को सफल बनाने की अपील की.
बाईट
रंजन सिंह (पार्षद- वार्ड 18 आदित्यपुर नगर निगम)
