आदित्यपुर: बुधवार को जय हनुमान अखाड़ा रामनवमी पूजा कमेटी वार्ड नं-20 के अखाड़े में सिंहभूम से बीजेपी प्रत्याशी गीता कोड़ा पहुंची और कल निकलने वाले शोभायात्रा का उद्घाटन किया. इससे पूर्व श्रीमती कोड़ा का कमेटी की ओर से पारंपरिक तरीके से स्वागत करते हुए उन्हें पगड़ी और तलवार भेंट किया गया. इस दौरान आदित्यपुर नगर निगम के पूर्व उप महापौर अमित सिंह, भाजपा नेता गणेश महाली, वीरेंद्र सिंह, कृष्ण मुरारी झा, अविषेक गुप्ता सावन आदि मौजूद रहे. कार्यक्रम की व्यस्तता के कारण गीता कोड़ा यहां ज्यादा देर रात नहीं रुकी जिससे मौजूद दर्शकों एवं कलाकारों को थोड़ी मायूसी हुई.
बता दें कि 1965 से नवमी में झंडा पूजन के साथ सलामी कार्यक्रम व दशमी में झंडा, झांकी जुलूस का आयोजन किया जा रहा है अखाड़ा के पहले लाइसेंसी स्वर्गीय भोलानाथ गुप्ता ने महंत हरिहर बाबा व बस्ती के अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर झंडा जुलूस की शुरुआत की थी. अखाड़ा में स्थानीय खिलाड़ियों के साथ दूसरे राज्यों से भी आये कलाकारों एवं खिड़ाली हैरतअंगेज करतब दिखाते है जिसमे मुख्य रूप से पुरुलिया के बबलू मास्टर की टीम, खड़कपुर के डंका के साथ बाघ नाच, कलकत्ता से ग्लास मैन, लांग मैन, चार्ली चैप्लिन व सरायकेला के छऊ के कलाकार मुख्य आकर्षण के केंद्र होते है. वर्तमान में अखाड़ा के लाइसेंसी श्री वीरेंद्र गुप्ता अखाड़ा के उस्ताद अमरनाथ गुप्ता, अध्यक्ष सुमित शर्मा, उपाध्यक्ष नवीन सिंह, सचिव सुदामा सिंह, सह सचिव सीताराम रजक, कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल, संयोजक रतनलाल गुप्ता, सह संयोजक बापी पोले, के साथ भरत प्रसाद, विकाश गुप्ता, उपमन्यु स्वामी, सावन गुप्ता, जयदीप शर्मा, रोहित कुमार, विमल महतो, राहुल गुप्ता, राजा, पारस गुप्ता, अभिषेक प्रसाद, सोनू जायसवाल, राकेश गुप्ता, सागर गुप्ता, गणेश शर्मा, अनूप गुप्ता, दीपू दास, विशाल लामा, गोपाल गुरुम, रूपलाल महतो, मुकेश चौधरी, गोपाल पोद्दार, गोलू जयसवाल, सूरज गोराई, सुमित जयसवाल, गोलू गुप्ता, शशिप्रकाश शर्मा, सनातन कुम्हार, सागर मोहंती, मोहित कुमार, गोल्डी, आकाश, आशीष आदि कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन में अहम भूमिका निभाते है.