सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना से सटे गुमटी बस्ती में बीती रात हुए पत्थरबाजी और फायरिंग मामले की जांच करने मंगलवार को एसडीपीओ हरविंदर सिंह थाना प्रभारी आदित्यपुर आलोक कुमार दुबे के साथ पहुंचे और लोगों से पूछताछ की. उन्होंने बताया कि दोषी बख्शे नहीं जाएंगे. उन्होंने थाना प्रभारी को अपराधियों को चिन्हित करते हुए अविलंब गिरफ्तार करने का निर्देश दिया.
हालांकि इस मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए बीती रात ही आदित्यपुर थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित तीन युवकों को घटना में प्रयुक्त पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. एसडीपीओ ने बाकी बचे अपराधियों को भी जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया.
बता दें कि बीती रात गुमटी बस्ती के टिंकू दास के घर पर हुए पथराव एवं फायरिंग की घटना हुई थी, जिसमें स्थानीय पार्षद के भतीजे की संलिप्तता सामने आई थी. पुलिस ने तत्काल कार्यवाई करते हुए गोलू गुप्ता, छोटू गुप्ता एवं दो अन्य उपद्रवियों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने इनके पास से एक पिस्तौल भी बरामद किया है.
हालांकि मंगलवार को दिन भर पार्षद एवं आरोपियों के परिजन थाना के इर्द-गिर्द चक्कर काटते रहे. पार्षद ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा दोषी को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाए, मगर इसका ध्यान रखना होगा, कि निर्दोष इस मामले में सलाखों के पीछे ना जाए. फिलहाल पुलिस बाकी बचे अपराधियों की धरपकड़ में जुटी हुई है.