आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिला के गम्हरिया अंचल कार्यालय का खौफ भू- माफियाओं में बिल्कुल नहीं है. ऐसा हम नहीं बल्कि इन तस्वीरों को देखकर आप खुद अंदाजा लगा लीजिए.
देखें पहली तस्वीर
ये आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड दो धीराजगंज जमालपुर के सरकारी जमीन खाता नंबर 297 प्लॉट नंबर 181 की तस्वीर है. जिसे औने- पौने दाम में भू- माफियाओं ने बेच दिया. इसको हमने प्रमुखता से प्रकाशित किया.
देखें हमारी खबर
खबर प्रकाशित होते ही अंचल प्रशासन हरकत में आया और शनिवार को सीओ मनोज कुमार के निर्देश पर सीआई मनोज कुमार सिंह ने आदित्यपुर थाना के सहयोग से अवैध अतिक्रमण को दिन में तो जमींदोज कर डाला, मगर भू- माफियाओं की धमक ऐसी, कि रातों-रात पक्का निर्माण कर अंचल प्रशासन के सारे आदेशों को ठेंगा दिखा दिया.
आप भी देखें
इससे साफ जाहिर होता है, कि जिले में कानून का नहीं, बल्कि दबंगों और भू- माफियाओं का राज चलता है. जिन्हें किसी का भय नहीं. यही वजह है, कि आदित्यपुर और गम्हरिया में धड़ल्ले से सरकारी जमीन का बंदरबांट हो रहा है. समय रहते यदि इसपर नकेल नहीं कसा गया तो 1 इंच सरकारी जमीन भी सरकारी योजनाओं के लिए मिलना मुश्किल हो जाएगा. वैसे देखना यह दिलचस्प होगा कि गम्हरिया सीओ आगे इस मामले पर क्या एक्शन लेते हैं इस पर हमारी नजर बनी रहेगी.
Reporter for Industrial Area Adityapur