आदित्यपुर: सरायकेला जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में नियमों को ताक पर रखकर बिना लाइसेंस के आरओ मिनरल वाटर प्लांट का संचालन किया जा रहा है. निगम क्षेत्र के कई वार्डों में बगैर सरकारी मूल- मान्यताओं का पालन कर दर्जनों आरओ मिनरल वाटर प्लांट संचालित हो रहे हैं, जिसपर न तो निगम प्रशासन गंभीर है, न पेयजल एवं स्वच्छता विभाग न ही स्वास्थ्य विभाग.
गर्मी के मौसम में जहां कई वार्डों में पानी की घोर किल्लत है वहीं दूसरी ओर कुकुरमुत्ते की तरह संचालित हो रहे आरओ प्लांट बगैर सुरक्षा मानकों का पालन किए बोरिंग के पानी को ठंडा करके ग्राहकों को परोस रहे हैं. ग्राहक भी बगैर टीडीएस या पानी की गुणवत्ता जांचे पानी खरीद रहे हैं और उसका सेवन कर रहे हैं. अब सवाल यह उठता है कि जिम्मेवार मौन क्यों हैं ? दरअसल विभाग को इसके एवज में आरओ संचालक मोटी रकम चुकाते हैं यही वजह है कि कभी इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है. न ही इनके सैम्पल का जांच होता है.
आरओ वाटर प्लांट का पानी भले ही गले को कुछ देर के लिए ठंडक देता है मगर इसका नुकसान सेहत के लिए क्या होता है, बताने की जरूरत नहीं है. इस संबंध में क्षेत्र के प्रख्यात चिकित्सक डॉ अशोक कुमार बताते हैं कि आरओ का पानी स्वास्थ्य के लिए तबतक लाभदायक है, जबतक उसकी गुणवत्ता सही और टीडीएस मानकों के अनुरूप हो. जरूरत से ज्यादा टीडीएस कमी कभी- कभी सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकते हैं. उन्होंने बताया कि आरओ प्लांट का नियमित जांच जरूरी है.
सीलबंद आरओ पानी में कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन एवं सभी तरह के मिनरल्स मौजूद होने जरूरी हैं, मगर इसमें कितने मानक के अनुरूप मौजूद होना चाहिए मगर शादी- पार्टी या होटलों में बिकनेवाले आरओ पानी मे साफ पता नहीं चल पाता है कि लोगों को क्या परोसा जा रहा है.
बता दें कि पानी का प्लांट चलाने के लिए लाइसेंस जिला सिविल सर्जन कार्यालय से प्रदान किया जाता है. प्रमाण पत्र एवं पानी की गुणवत्ता जांच के लिए लैब में नियमित जांच का प्रणाम पत्र देना जरूरी है. पानी के नियमित जांच के लिए निजी लैब एवं टेक्नीशियन की मौजूदगी होनी चाहिए, मगर क्षेत्र में लगभग सभी आरओ मिनरल वाटर प्लांट में इन सारे मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है. ऐसे में संबंधित विभाग की भूमिका सवालों के घेरे में है साथ ही उपभोक्ताओं को अपनी सेहत का ध्यान रखते हुए ब्रांडेड मिनरल वाटर का प्रयोग करना जरूरी है कहीं ऐसा ना हो एक बीमारी से बचने के लिए आप जाने अनजाने में कई बीमारियों को निमंत्रण दे बैठे.
Reporter for Industrial Area Adityapur