आदित्यपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत आदित्यपुर रेलवे स्टेशन के समीप कोयला लदे मालगाड़ी के एक बोगी में शुक्रवार की सुबह अचानक आग लग गई, जिसके बाद रेलवे में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही रेल पुलिस और झारखंड अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और तत्काल आग पर काबू पाया.

विज्ञापन
बताया जा रहा है कि आग सुलग ही रहा था कि रेलवे के कर्मियो की नजर बोगी से निकलते धुएं पर पड़ी जिसके बाद रेल प्रशासन हरकत में आयी. सबसे पहले ओवरहेड हाई टेंशन पावर को काटा गया उसके बाद आग पर काबू पाया गया. वैसे रेलवे के सूझबूझ से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था.

विज्ञापन