आदित्यपुर: मकर संक्रांति के दूसरे दिन यानी अखान जात्रा के मौके पर ग्राम देवता के पूजा का विशेष महत्व होता है. मंगलवार को सरायकेला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत गम्हरिया स्थित घोड़ा बाबा मंदिर के बाहर लगने वाले मेले में भारी भीड़ जुटी. जहां मुख्य मार्ग पर गुब्बारे में गैस भरने वाला सिलेंडर अचानक ब्लास्ट कर गया, जिससे मेले में भगदड़ मच गई.

बता दें कि पारंपरिक घोड़ा बाबा मंदिर परिसर के बाहर मुख्य मार्ग पर लगे मेले में अचानक गुब्बारे में गैस भरने वाला सिलेंडर ब्लास्ट हो गया मेले में भगदड़ मच गई. ब्लास्ट इतना जोरदार था कि मुख्य मार्ग पर खड़ा ऑटो टूटकर बिखर गया जिसमें ऑटो चालक बुरी तरह से घायल होकर लहूलुहान हो गया. वहीं स्थानीय लोगों एवं मेला आयोजन समिति द्वारा घायल को उचित इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है.

Reporter for Industrial Area Adityapur