आदित्यपुर: सरायकेला जिले के आदित्यपुर कॉलोनी स्थित गायत्री शिक्षा निकेतन स्कूल में बच्चों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. बच्चे सकुशल घर पहुंच रहे हैं गनीमत है, मगर यदि समय रहते इसपर गंभीरता नहीं दिखायी गयी तो कभी भी बड़ी घटना घटित हो सकती है, फिर लकीर पीटने के सिवाय कोई दूसरा विकल्प नहीं रह जाएगा.
देखें बोलती तस्वीरों के आईने से
video- 1
video- 2
इसमें कोई शक नहीं कि यह विद्यालय क्षेत्र में गुणवत्ता युक्त शिक्षा मुहैया करा रहा है, मगर जरा सोचिए कि आप के नौनिहाल जब असुरक्षित हैं, तो ऐसी शिक्षा दिलाकर आपको क्या मिलेगा. जहां कभी भी आपके नौनिहाल के साथ भगवान ना करे कोई अनहोनी हो गई तो आप क्या कर सकेंगे, क्या विद्यालय प्रबंधन इसकी जिम्मेदारी लेगा ? भले आप भारी-भरकम फीस दे रहे हैं, मगर स्कूल से बाहर यदि आपके बच्चे दुर्घटना के शिकार हो गए तो सीधे- सीधे विद्यालय प्रबंधन अपना पल्ला झाड़ लेगा. आप चाह कर भी कुछ नहीं कर सकेंगे.
कहने को तो आदित्यपुर बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों और राजनेताओं की खान है, मगर इतनी बड़ी लापरवाही को नजरअंदाज करना कहां की बुद्धिमानी है. इस पूरे मामले में विद्यालय प्रबंधन की चुप्पी कहीं ना कहीं विद्यालय का गैर जिम्मेदाराना रवैया बयां करता है. इस संबंध में आरआईटी थाना प्रभारी मोहम्मद तंजील खान ने बताया, कि मामला वाकई में गंभीर है. इस संबंध में विद्यालय प्रबंधन से बात किया जाएगा.