आदित्यपुर: 78वें स्वाधीनता दिवस के मौके पर आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति की ओर से शेर-ए- पंजाब चौक स्थित बोधी कंपलेक्स के निकट समिति के अध्यक्ष सह आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने झंडोत्तोलन किया एवं तिरंगे को सलामी दी.
अपने संबोधन की शुरूआत पुरेंद्र नारायण सिंह ने मशहूर पार्श्व गायिका स्व. लता मंगेशकर द्वारा गए गीत “ए मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी, जो शहीद हुए हैं उनकी जरा याद करो कुर्बानी” से करते हुए उन्होंने कहा कि अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं, सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं. उन्होंने कहा कि आजाद भारत में हमने सभी क्षेत्रों में कई कीर्तिमान स्थापित किया है मगर अभी भी कई चुनौतियां हमारे सामने खड़ी है. हम सब देशवासियों को मिलकर उन चुनौतियों का मुकाबला करना है और अपने देश भारत को और मजबूत बनाने का संकल्प लेना है.
झंडोत्तोलन के उपरांत समिति द्वारा स्वास्थ सेवा में लगे 25 चिकित्सकों एवं वरिष्ठ नागरिकों को अंग वस्त्र एवं बुके प्रदान कर सम्मानित किया गया. झंडोतोलन कार्यक्रम में वीरेंद्र यादव, देव प्रकाश, राजेश यादव, सिद्धनाथ सिंह यादव, एसएन यादव, उमाशंकर राम, रामजी शर्मा, बीडी पांडे, एसडी प्रसाद, योगेंद्र राम, यदुनंदन राम, मनोज चौरसिया, दिलीप मंडल, संतोष यादव, मुंशी यादव, रघुनाथ प्रसाद सिंह, जवाहरलाल सिंह, अर्जुन प्रसाद, बंधु यादव, डॉ एसके रत्नाकर, डॉ रेणु शर्मा, डॉ हिमांशु, अश्वनी कुमार सिंह, अधिवक्ता नीरज कुमार, विमल दास, शैलेंद्र कुमार, मनोज खान, भुनेश्वर यादव, कमलेश कुमार उपस्थित थे. इससे पूर्व पुरेंद्र नारायण सिंह ने आदित्यपुर-2, रोड नंबर- 10 स्थित कल्याण कुंज में भी झंडोतोलन किया और मौजूद लोगों को 78वें स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दीं. कार्यक्रम को सफल बनाने में विनोद जायसवाल, ऋषि गुप्ता, मिथिलेश झा, आशुतोष गुप्ता, अधिवक्ता संजय कुमार, ओमप्रकाश,अवधेश कुमार, कुमार बिपिन बिहारी प्रसाद, संजय शर्मा आदि की भूमिका सराहनीय रही .