आदित्यपुर: अपराध पर नकेल कसने को लेकर सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना प्रभारी सड़को पर भले कसरत करते देखे जा रहे हैं, मगर चोर- उचक्कों का आतंक कम होता नजर नहीं आ रहा है. वैसे सड़क छाप गुंडों में दहशत जरूर देखा जा रहा है.
ताजा मामला गम्हरिया स्थित जनता स्कूल का है. जहां सापड़ा निवासी कक्षा 6 के छात्र कंचन मंडल की साइकिल स्कूल पार्किंग से चोर ले उड़े. वैसे पूरी घटना स्कूल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
आप भी देखें cctv फुटेज
इसमें आप साफ देख सकते हैं किस तरह भगवा रंग का टी शर्ट पहने एक युवक आता है, और स्कूल के पार्किंग में खड़े साइकिल आसानी से लेकर निकल जाता है. जो यह दर्शाता है कि युवक को किसी का खौफ नहीं है, न ही स्कूल में कोई सिक्योरिटी सिस्टम है. घटना 2 दिन पुरानी बताई जा रही है इस संबंध में थाने को सूचना नहीं दी गई है, जो कहीं ना कहीं स्कूल की लापरवाही दर्शाती है. हालांकि छिटपुट चोरी की घटनाओं पर अंकुश यदि समय रहते नहीं लगा तो स्थिति फिर से बिगड़ सकती है.