आदित्यपुर- गम्हरिया/ Kunal Kumar शारदीय नवरात्र के छठे दिन सरायकेला जिले के कई पूजा पंडालों के पट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए गए. शुक्रवार महाषष्ठी के दिन सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति भाटिया बस्ती पूजा पंडाल का सूबे के परिवहन मंत्री चम्पई सोरेन ने फीता काटकर उद्घाटन किया. इस मौके पर पूर्व पार्षद मंजू देवी, मनसा नायक, गोपी सिंह,प्रिंस सिंह, तारा नायक, मिठु शर्मा, सुकु मंडल, ललित पाठक एवं कमेटी के अन्य सदस्य मौजूद रहे.
मंत्री चम्पई सोरेन ने माता रानी से क्षेत्र के सुख- शांति और समृध्दि की कामना करते हुए राज्य के लोगों को शारदीय नवरात्र की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने पूजा कमेटी के कार्यों की सराहना भी की ओर उन्हें शुभकामनाएं दीं.
इधर छोटा गम्हरिया दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन आजसू पार्टी के नेता हरेलाल महतो एवं दिवंगत सांसद सुनील महतो की मां खांदो देवी ने फीता काट कर किया. उन्होंने मां दुर्गे से खुशहाली की कामना की. मौके पर आजसू केंद्रीय सचिव प्रो रविशंकर कुमार, केंद्रीय सचिव सत्यनारायण महतो, जिलाध्यक्ष सचिन महतो, पूजा कमेटी के अध्यक्ष सुसेन महतो, सचिव फूलकांत झा, कोषाध्यक्ष बाबू मिश्रा, अंगूर महतो, बादल महतो, रश्मि साहू, सुनिता मिश्रा, दिलीप ठाकुर, रिंकू ठाकुर आदि मौजूद थे.
वहीं जन कल्याण दुर्गा पूजा कमेटी गम्हरिया ट्रेनिंग स्कूल द्वारा निर्मित भव्य पूजा का उद्घाटन आदित्यपुर थानेदार राजन कुमार ने फीता काट कर किया. उन्होंने मां दुर्गे से सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. उन्होंने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गोत्सव मनाने की अपील की. मौके पर पूजा कमेटी के अध्यक्ष सचिन कुमार उर्फ सोनू, मंटू सिंह, ब्रजेश पति तिवारी, अनिल प्रसाद, आजाद कुमार, गुड्डू सिंह, राजू सिंह, भगवान सिंह आदि मौजूद थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur