आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों अवैध लॉटरी, जुआ, सट्टा और मटका का खेल खूब फलीभूत हो रहा है. कोल्हान के ब्राउन शुगर के हब के रूप में कुख्यात हो चुके आदित्यपुर थाना क्षेत्र के युवा जहां ब्राउन शुगर के पीछे अपना भविष्य दांव पर लगा चुके हैं.
वहीं मजदूर वर्ग के लोग अब जुआ, मटका और सट्टा के पीछे अपने दिनभर की गाढ़ी कमाई गवा रहे हैं. गौरतलब है, कि आदित्यपुर इंडस्ट्रियल अब होने के कारण यहां मजदूरों की संख्या अधिक है. जो दिन भर कड़ी मेहनत के बाद बमुश्किल दो जून की रोटी जुटा पाते हैं, लेकिन इस धंधे की चपेट में आकर मजदूर वर्ग के लोग अपनी गाढ़ी कमाई लूटा रहे हैं. इसके पीछे किसका हाथ है यह बताना संभव नहीं, लेकिन सूत्रों के अनुसार इस गोरखधंधे के पीछे भी उन्हीं लोगों का हाथ है, जिन्होंने आदित्यपुर को ब्राउन शुगर के हब के रूप में कलंकित किया है. हमारे पास इससे संबंधित दो-दो वीडियो क्लिप हाथ लगे हैं. हम एक- एक कर आपको उसे दिखाते हैं. आप हमारे कैमरे की नजरों से देखिए. किस तरह दिन के उजाले से लेकर रात के अंधेरे तक यहां अवैध जुआ, लॉटरी और मटका का खेल हो रहा है. अब सवाल यह उठता है, कि आखिर स्थानीय पुलिस प्रशासन क्या कर रही है ? इसका जवाब हम आपको नहीं दे सकते.
देखें video
आदित्यपुर थाना क्षेत्र के आदित्यपुर बाजार और गम्हरिया बाजार इसका मुख्य केंद्र बना है. जहां झोपड़ी के अंदर बकायदा महफिल सजी रहती है. जहां लोग लॉटरी खरीदारी कर बोर्ड में दर्शाए गए नंबरों को अपने लॉटरी के नंबर से मिलान करते हुए देखे जा सकते हैं. सूत्रों के अनुसार इस गोरखधंधे से जुड़े लोग चंद दिनों में ही खाकपति से लखपति बन जाते हैं. जबकि लॉटरी खरीदने वाले लोग मेहनत की कमाई गंवा रहे हैं. खासकर रिक्शा चालक, फुटपाथ दुकानदार, मजदूर वर्ग के लोग लॉटरी के जाल में फंस रहे हैं. इस गोरखधंधे के जरिए लोगों को मालामाल करने का लालच दिया जा रहा है भोले भाले लोगों को इस कारोबार में फंसाया जा रहा है. खासकर निर्धन तबके के लोगों को मामूली हिस्से का लालच देकर धंधा कराया जा रहा है.
इससे ना केवल सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है बल्कि लोग अपनी गाढ़ी कमाई को भी गंवा रहे हैं. चंद मिनटों में करोड़पति बनने के लालच में लोग लॉटरी की खरीदारी कर रहे हैं, लेकिन पुलिस- प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं जा रहा है.
चोरी-छिपे चल रहा धंधा
आदित्यपुर थाना से मात्र 500 मीटर की दूरी पर आदित्यपुर बाजार में यह गोरखधंधा चल रहा है. चोरी- छिपे लॉटरी की बिक्री की जा रही है. शुरुआत में चंद हजार रुपए जीतकर लोग इसके कारोबारियों से जुड़ रहे हैं, और फिर बाद में धीरे- धीरे सारे रुपए कारोबारी के पास चला जाता है.
देखें video
नहीं हो रही कार्रवाई
लॉटरी का धंधा प्रतिबंधित होने के बावजूद कारोबारी बेखौफ हैं. पुलिस ऐसे लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. आदित्यपुर बाजार और गम्हरिया बाजार में लॉटरी खरीदने बेचते आसानी से लोग देखे जा सकते हैं, लेकिन पुलिस की इस पर नजर नहीं पड़ रही है.
क्या कहते हैं थानेदार
वहीं इस संबंध में आदित्यपुर थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे ने बताया एक टास्क फोर्स का गठन कर दिया गया है, शीघ्र ही किंगपिन को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी. किसी भी हालत में गलत धंधा नहीं होने दिया जाएगा.