आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत शांति नगर में एक बार फिर से वन भूमि पर अवैध निर्माण कार्य जोरों से शुरू हो चुका है. आपको बता दें कि पिछले साल वन विभाग ने यहां बड़े पैमाने पर कार्रवाई की थी.

विज्ञापन
हो चुकी है खूनी संघर्ष
बता दें कि वन भूमि के जमीन के खरीद- बिक्री को लेकर हुए वर्चस्व की लड़ाई में यहां पिछले साल गोलीबारी की घटना भी हो चुकी है. जिसमें झामुमो नेता रॉकी कालिंदी और उसके बेटे पर जानलेवा हमला हुआ था. उस मामले में राजेश गोप और रवि मंडल अभी सलाखों के पीछे है. राजेश और रॉकी मिलकर वन विभाग के जमीन की खरीद- बिक्री में शामिल थे. राजेश के जेल जाने के बाद अब यहां खरीद- बिक्री में कौन शामिल है यह जांच का विषय है. वैसे रॉकी इन दिनों पार्टी में काफी सक्रिय है.

विज्ञापन