आदित्यपुर : आदित्यपुर स्थित कुल्लुपटांगा स्थित आदिवासी कल्याण समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट के दूसरे दिन टूर्नामेंट का उद्घाटन सरायकेला- खरसावां जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा और आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने संयुक्त रूप से किया. उद्घाटन से पूर्व समिति के अध्यक्ष राजू सरदार द्वारा अतिथियों को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया. इसके साथ ही मुख्य सोनाराम बोदरा और पुरेंद्र नारायण सिंह समेत अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से उनका परिचय जाना.
इस अवसर पर अपने संबोधन में जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली झारखंड सरकार खेलों के विकास के लिए कृत संकल्पित है. उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट के आयोजन से खिलाड़ियों को अपना बेहतर प्रदर्शन दिखाने का मौका मिलता है.
वहीं मौके पर मौजूद आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने आजाद मैदान को बचाए रखने के लिए आजाद स्पोर्टिंग क्लब, आदिवासी कल्याण समिति सहित अन्य खेल संगठन एवं खेल प्रेमियों के सराहनीय योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि आजाद स्पोर्टिंग मैदान के विकास के लिए वे समिति के सदस्यों के साथ मिलकर संघर्ष करेंगे. उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में हम सिर्फ जीतते या सीखते हैं. खेल में कोई हारता नहीं है.
इस दौरान देव प्रकाश, अधिवक्ता संजय कुमार, बैजू यादव तथा समिति के पदाधिकारी राजू सरदार, खिरोद सरदार, बोज गोप, महादेव महतो, आलोक कैवर्त, बबलू सरदार, प्रकाश सरदार, कृष्णा पांडे सहित अन्य लोग मौजूद रहे.