आदित्यपुर: रामनवमी को लेकर सरकार के निर्देश पर प्रशासन पूरी तरह से मुश्तैद है. सरायकेला- खरसावां जिले के उपायुक्त और एसपी के निर्देश पर जिले के सभी संवेदनशील थाना क्षेत्र में रविवार को जवानों की तैनाती कर दी गई है.
विज्ञापन
रविवार को आदित्यपुर और आरआईटी थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च के जरिए जिला पुलिस- प्रशासन ने साफ कर दिया है कि रामनवमी जुलूस में किसी तरह की कोताही बरतने के मूड में नहीं है.
देखें video
सरायकेला एसडीपीओ, एसडीओ, आदित्यपुर और आरआईटी थाना प्रभारियों ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च का नेतृत्व किया. फ्लैग मार्च आदित्यपुर और आरआईटी थाना क्षेत्र में किया गया. इस दौरान अधिकारियों ने जवानों को अपने अपने कार्यस्थल पर मुस्तैदी के साथ तैनात रहने और किसी भी परिस्थिति से निपटने हेतु जरूरी दिशा- निर्देश दिया.
विज्ञापन