आदित्यपुर: मुस्लिम बस्ती अब अपनो के ही खून की प्यासी होती जा रही है. एक परिवार जिसने मुस्लिम बस्ती से ब्राउन शुगर के काले कारोबार को समूचे कोल्हान में फैला दिया आज वही परिवार अपनों के खून की प्यासी हो गयी है. रविवार को कुख्यात ड्रग पेडलर डॉली परवीन को उसके भतीजे छोटा राजू ने गोली मार दी. गोली डॉली के सीने के ठीक नीचे लगी है. उसे टीएमएच ले जाया गया है. बताया जा रहा है कि गोली डॉली के शरीर में ही फंसी हुई है. उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. डॉक्टरों ने डोली को बाहर ले जाने की नसीहत दी है.
देखें video
घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार को डोली के भाई मुजाहिद हुसैन ने अपने घर पर बुलाया था. जहां डॉली की मां गोल बीवी, साबिर की पत्नी बेबी की मौजूदगी में साबिर के बेटे छोटा राजू ने डोली को गोली मार दी. किसी को कुछ समझ में आता इससे पूर्व ही डोली अचेत होकर अपने मायके में ही गिर गई. आनन- फानन में उसे टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.
बाईट
डॉली परवीन का बेटा
आईए जानते हैं आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती के इस परिवार का किसके साथ क्या है कनेक्शन
डॉली परवीन कुख्यात ड्रग पेडलर है, और पिछले महीने ही वह जमानत पर जेल से बाहर निकली है. डॉली के जेल जाने के बाद उसके भाइयों ने उसका धंधा संभाला था. डोली कुख्यात अपराध कर्मी कदीम खान की पत्नी है. कदीम खान शुरू से ही ब्राउन शुगर का विरोध करता था. जबकि डोली परवीन का पूरा खानदान ब्राउन शुगर के धंधे में संलिप्त है. डोली के जेल जाने के बाद कदीम खान ने अपने साले साबिर हुसैन की गोली मारकर हत्या कर दी थी. उस मामले में कदीम खान, उसका भाई औरंगजेब खान, कलीम खान और सद्दाम खान जेल में है. इधर जेल से छूटते ही डॉली परवीन अपने धंधे में फिर से सक्रिय होने लगी थी, मगर उसकी मां गोल बीवी, भाई मुजाहिद हुसैन, जाकिर हुसैन, मेहंदी हुसैन, नबी हुसैन और साबिर की पत्नी बेबी को यह नागवार गुजरा. सभी ने मिलकर डोली को ही रास्ते से हटाने की ठान ली. यह घटना इसी एंगल से जोड़कर देखा जा रहा है. साबिर के चार बेटे हैं. इनमें से बड़ा राजू, छोटा राजू (जिसने डॉली को गोली मारी) मुस्तफा और माशूक है, जबकि डोली और कादिम के तीन बेटे व एक बेटी है. जिनका नाम अमन खान, शाहबाज खान और मुस्तकवीर खान है, जबकि बेटी का नाम निशा खान है. कुल मिलाकर एक ही परिवार इस पूरे धंधे में शामिल है और वर्चस्व के इस जंग में अब अपनों के ही खून के प्यासे हो चुके हैं.
इधर सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाने की पुलिस टीएमएच पहुंची और डोली के संबंध में जानकारी हासिल की. घटना के बाद डोली के बेटों ने टीएमएच में जमकर बवाल काटा. उधर घटना के बाद पुलिस आरोपियों के धड़पकड़ में जुट गई है. फिलहाल डोली को रिम्स रेफर कर दिया गया है.