आदित्यपुर: पुलिस की मुश्तैदी के बीच हिस्ट्रीशीटर अपराधी बाबू दास पर एक बार फिर से कातिलाना हमला हुआ है. शुक्रवार देर रात सतबोहनी- सांपड़ा मार्ग पर स्थित एक होटल के समीप अपराधियों ने बाबू दास पर गोलियां चला दी. घटना के बाद बाबू दास को टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया है. जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. सूचना मिलते ही एसडीपीओ समीर कुमार सवैया एवं थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह दलबल के साथ टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं. बताया जा रहा है कि बाबू दास को अपराधियों ने कुल सात गोलियां मारी हैं. तीन गोलियां उसके जांघ में, एक पेट में, एक कंधा और दो गोलियां हाथ में लगी हैं.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2025/01/requirement-e1736423809960.jpeg)
थापा गिरोह पर शक की सुई
इस घटना में अपराधकर्मी अजय थापा उर्फ अज्जू थापा, देवाशीष दास, और आनंद दुबे का नाम सामने आ रहा है. तीनो के ताल्लुक अपराधकर्मी संतोष थापा से हैं. इससे पूर्व पिछले साल 9 अप्रैल को बाबू दास के बोलेरो पर एमटीसी बिल्डिंग के पीछे बम से हमला हो चुका है. उसमें उसके सहयोगी अजय प्रताप और बाबू दोनों बाल- बाल बचे थे. उक्त मामले में पुलिस ने मोती बिश्रोई और मंतोष महतो को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा था. इससे पूर्व 2 जुलाई 2023 को एमटीसी मॉल के ठीक पीछे देवाशीष के भाई के होटल के समीप फायरिंग की घटना हुई थी जिसमें बाबू दास बाल बाल बच गया था. उसमें भी अज्जू और देवाशीष का नाम सामने आया था. घटना के बाद से दोनों फरार चल रहे थे. बता दें कि बाबू दास विक्की नंदी गिरोह से ताल्लुक रखता है. विक्की फिलहाल हत्या के मामले में जेल में है. बता दें कि बाबू दास पूर्व में एक मामले में जेल जा चुका है.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2023/07/inv1.png)