आदित्यपुर: सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत जमालपुर छठ तालाब के समीप बुधवार सुबह करीब 4:30 बजे एक कार में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरी कार को अपने आगोश में ले लिया जबतक आग पर काबू पाया गया तबतक कार स्वाहा हो चुकी थी.

कार संख्या JH10CA- 2321 के मालिक माहेश्वरी सिंह से ने बताया सुबह लगभग 4:30 बजे एक जोरदार आवाज सुनाई दी, जब बाहर निकले तो देखा कि उनके कार में आग लग चुकी है. आनन- फानन में आग को बुझाने के लिए सभी लोग उसपर पानी फेंकने लगे. घर पर पानी कम पड़ा तो अगल- बगल के लोगों से भी सहयोग मांगा गया. काफी प्रयास करने के बावजूद जब तक आग बुझाता तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो गया. उन्होंने बताया कि वे मूल रूप से नवादा के रहने वाले हैं और पत्नी के इलाज के लिए धनबाद आए थे. धनबाद से वे अपनी बेटी का ससुराल मिलने पहुंचे. जहां बेटी के ससुराल वालों ने कुछ दिन रुकने का आग्रह किया और तबतक यह अनहोनी घट गई. वहीं पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.
