आदित्यपुर (Sumeet Singh) नगर निगम के वार्ड 17 के हरिओम नगर- सरिता टॉकीज मुख्य मार्ग पर प्रभात पार्क के समीप सोमवार देर रात बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर में हुए शार्ट सर्किट से दो फुटपाथी दुकानों में लगे आग से हुए नुकसान का जायजा लेने मंगलवार तड़के पार्षद नीतू शर्मा पहुंची और प्रभावित दुकानदारों से नुकसान के संबध में जानकारी ली.
बता दें कि अगलगी में शिशुपाल का फल दुकान और अंजन के लिट्टी- चोखा की दुकान पूरी तरह से जल गए हैं. सूचना मिलते ही शिशुपाल घटना स्थल पर पहुंच गया और नुकसान का आंकलन करने में जुट गया, जबकि अंजन अपने गांव गया है, उसे सूचना दे दी गई है.
पार्षद ने प्रभावित दुकानदारों को हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया. उन्होंने पीड़ित दुकानदारों के प्रति सहानुभूति जताते हुए विभाग से ऐसे उपकरणों का ध्यान रखने और समय समय पर मेंटेनेंस करते रहने की बात कही. उन्होंने कहा स्थानीय लोगों से पूछताछ पर पता चला कि बिजली के ट्रांसफार्मर से चिंगारी निकली और उस चिंगारी ने दोनों दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि फुटपाथ पर दुकान लगाने से पहले ऐसे खतरों को ध्यान में रखकर दुकान लगाने चाहिए. उन्होंने कहा गनीमत रही कि इस अगलगी से किसी इंसानी जान का नुकसान नहीं हुआ.
उन्होंने कहा अगलगी की सूचना रात करीब 3:00 बजे स्थानीय लोगों ने दी थी, जिसके तुरंत बाद उन्होंने अग्निशमन विभाग, थाना, बिजली विभाग और जुस्को को दी. समय रहते सभी विभाग मौके पर पहुंच गए और एक बड़े हादसे को टाल दिया. दमकल ने आधे घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया, वहीं करीब एक घंटे बाद क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बहाल हुई. उन्होंने सभी विभागों के कर्मियों के प्रयासों की सराहना भी की.