आदित्यपुर: सोमवार दोपहर टाटा- कांड्रा मार्ग पर एएसएल मोटर्स के समीप अचानक चलती स्कूटी में आग लगने से अफरा- तफरी मच गई. किसी को कुछ समझ में आता इससे पहले आग ने विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते स्कूटी धू- धू कर जल उठा.
वैसे गनीमत रही कि स्कूटी सवार दंपति किसी तरह जान बचाने में कामयाब रहे. उधर स्कूटी में आग लगने की सूचना मिथिला मोटर्स के कर्मचारियों ने दमकल विभाग को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. उधर सुचना मिलते आदित्यपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी गई है. घटना के बाद सड़क पर सनसनी फैल गई. हालांकि किसी इंसानी जान- माल का कोई नुकसान नहीं हुआ. बताया जा रहा है कि स्कूटी नयी थी और उस पर पति- पत्नी सवार होकर गम्हरिया की ओर जा रहे थे. इसी दौरान स्कूटी में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने स्कूटी को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया.
देखें video