आदित्यपुर: बीजेपी की टोपी और बैज लगाकर गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में शामिल होना भाजपा के एक बुजुर्ग समर्थक को महंगा पड़ गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए सतबोहनी निवासी बुजुर्ग कृष्ण बिहारी दुबे ने बताया कि सोमवार को वे आदित्यपुर एस टाइप फुटबॉल मैदान में आयोजित गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए भाजपा की टोपी और बैच लगाकर गए थे जिस पर उनके पड़ोसी कांग्रेसी नेता अखिलेश तिवारी ने हूटिंग की थी.
श्री दुबे ने बताया कि शाम को वापस लौटकर अखिलेश ने अपने बेटे गोलू तिवारी, अतुल दुबे और सुजीत के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. बीच- बचाव करने पहुंची उनकी बेटी कंचन कुमारी और पत्नी के साथ भी मारपीट की और उसके कपड़े फाड़ डाले.
इधर कांग्रेसी नेता अखिलेश तिवारी ने खुद पर लगे आरोपों को मिथ्या और मनगढ़ंत बताया. उन्होंने कहा कि कृष्ण बिहारी दुबे उनके पड़ोसी हैं और अपने घर के आगे सरकारी जमीन पर गिट्टी गिराकर रोड को अवरुद्ध कर दिया है. शाम को जब पार्टी के कार्यक्रम से हिस्सा लेकर घर लौटा तो गाड़ी लेकर रोड पर प्रवेश करने में परेशानी हुई. इसको लेकर जब विरोध किया तो कृष्ण बिहारी दुबे ने अश्लील गालियां देते हुए अपनी बेटी और पत्नी के साथ लाठी डंडे से उन पर हमला कर दिया जिसमें वह भी घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें और उनके बेटे को साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. फिलहाल दोनों पक्ष थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराने पहुंचे हैं. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.