आदित्यपुर/ Bipin Varshney सामाजिक संस्था शानिदेव भक्त मंडली के मुख्य संरक्षक देवव्रत घोष को बीती रात जुआरियों द्वारा मारपीट कर घायल किए जाने के मामले में पुलिस में अबतक किसी तरह का एफआईआर दर्ज नहीं हुआ है. इस संबंध में थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि बीती रात उन्हें देवव्रत घोष ने फोन पर मारपीट की सूचना दी थी. सूचना पर पीसीआर वैन भेजा गया मगर जुआरियों का कोई सुराग नहीं मिला. देवव्रत घोष की ओर से किसी प्रकार की लिखित शिकायत नहीं की गई है. जैसे ही शिकायत मिलेगी कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में जुआ, सट्टा, ब्राउन शुगर और नशे के सौदागरों को किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
इधर पूरे मामले पर देवव्रत घोष ने बताया कि सोसायटी के ही कुछ युवक अक्सर देर रात तक अड्डेबाजी करते हैं. कल रात भी देर रात तक अड्डेबाजी कर रहे युवकों को फटकार लगाई उनमें से एक युवक नशे का आदि था, उसने उनके साथ हाथापाई की जिसमें उन्हें हल्की चोटें आईं मगर सामाजिक स्तर पर समझौता हो गया. चूंकि सभी बच्चे मुहल्ले के ही हैं इसलिए केस करने के बजाए उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. जुआ खेलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैंने ऐसा बयान किसी को नहीं दिया है.