Adityapur Exclucive Sting नारी तेरे कितने रूप ! वाकई में नारी के कई रूप होते हैं. इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. यहां आज हम जो खुलासा करने जा रहे हैं उसे देख आप भी दंग रह जाएंगे. जिस कानून ने महिलाओं को सम्मान से जीने का अधिकार दिया उस कानून का महिलाएं किस तरह नाजायज फायदा उठाती है इस रिपोर्ट को देखकर अंदाजा लग जायेगा कि क्या वाकई कानून का ऐसा मजाक भी उड़ सकता है ?
कहानी शुरू होती है आदित्यपुर बैंक कॉलोनी की रहनेवाली गीता मछुआ नामक महिला के दर्द भरी दास्तान से, जब महिला खुद के साथ चूना भट्ठा निवासी संपत यादव पर पिछले डेढ़ साल से शारीरिक संबंध बनाने और शादी का दबाव बनाने पर इंकार करने संबंधी शिक़ायत लेकर भाजपा नेत्री दुर्गा दास के साथ थाने पहुंचती है.
देखें शिकायत दर्ज कराने भाजपा नेत्री संग महिला की तस्वीर और शिकायत की कॉपी
जाहिर सी बात है महिला होने के नाते हर किसी को महिला के प्रति सहानुभूति हुई. थाना प्रभारी ने भी मामले को गंभीर बताते हुए तत्काल संपत यादव को तलब किया और महिला को इंसाफ दिलाने का भरोसा दिलाया.
सुनें महिला की पीड़ा video
गीता मछुआ
सुन लिया अपने महिला का दर्द भरे दास्तान. संपत यादव को ढूंढते- ढूंढते पुलिस थक गयी. भाजपा नेत्री ने महिला को इंसाफ दिलाने की एसपी से गुहार लगाई. एसपी ने भाजपा नेत्री को भरोसा दिलाया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. अब इस कहानी में एक हफ्ते बाद ट्विस्ट आ गया. भाजपा नेत्री चीखती चिल्लाती रह गई महिला ने खेला खेल लिया. दरअसल महिला की मंशा कुछ और था. महिला भाजपा नेत्री को ढाल बनाकर मीडिया और पुलिस का सहानुभूति लेकर संपत यादव को ब्लैकमेल करना चाहती थी. जिसमें वह पूरी तरह से सफल हुई. महिला ने तीन लाख रुपए में अपने जिस्म का सौदा कर लिया और खनखनाते नोट गिन कर थाने में सुलहनामा भेज अपनी राह चलती बनी.
देखें सौदे के वक्त की स्टिंग ऑपरेशन के दौरान ली गई तस्वीर
अब आप पूरा खेल समझ गए होंगे. इस पूरे खेल का खिलाड़ी कौन है, ये भी आपको हम बताएंगे अगले एपिसोड में. क्योंकि कहानी के कई किरदार हैं जिसे एक- एक कर हम बेनकाब करेंगे, ताकि भविष्य में ऐसी महिलाओं का शिकार होने से युवा बच सकें और कानून का दुरूपयोग रुक सके. मगर उससे पहले इस exclucive sting operation को देख लें
video
क्रमशः जारी अगले एपिसोड में…..