आदित्यपुर: अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ सरायकेला आबकारी विभाग एक्शन में है. सोमवार को विभाग ने आदित्यपुर थाना क्षेत्र के बोनडीह में अवैध रूप से संचालित शराब भट्ठी पर दबिश दी जहां से करीब 800 केजी जावा महुआ और 40 लीटर तैयार नकली शराब बरामद किया है.
बताया जा रहा है कि उक्त भट्ठी भीम लोहार संचालित कर रहा था, जो सूचना मिलते ही फरार हो गया. विभाग द्वारा भट्ठी को ध्वस्त कर दिया गया है. यह कार्रवाई उत्पाद निरीक्षक निर्भय सिन्हा के नेतृत्व में की गई. श्री सिन्हा ने बताया कि विभाग के वरीय अधिकारियों को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद एक टीम का गठन किया गया. टीम ने कार्रवाई करते हुए उक्त भट्ठी को ध्वस्त किया है. उन्होंने कहा कारोबारी भीम लोहार के खिलाफ मामला दर्ज कर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अवैध शराब कारोबार की सूचना देने की अपील की, ताकि अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसी जा सके. उन्होंने कहा सूचना देने वाले का नाम और पता गुप्त रखा जाएगा. बता दें कि हाल के दिनों में आबकारी विभाग लगातार अभियान चला रही है जिसमें हद तक सफलता मिल रही है. हालांकि ज्यादातर मामलों में शराब कारोबारी गिरफ्त से दूर ही रहे हैं.