आदित्यपुर: शराब के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है अब उन्हें एमआरपी से ज्यादा पैसे नहीं देने पड़ेंगे क्योंकि सरायकेला- खरसावां जिला आबकारी विभाग ने शुक्रवार को बड़ी कार्यवाही की है. जहां लगातार मिल रही शिकायतों के बाद देर शाम विभाग ने आदित्यपुर थाना अंतर्गत इमली चौक स्थित शराब दुकान पर धावा बोला. जहां एमआरपी से अधिक पैसे वसूलते दुकानदार को रंगे हाथ धर दबोचा जिसे विभाग ने हिरासत में ले लिया और अपने साथ ले गई.
गौरतलब है कि लगातार क्षेत्र के शराब दुकानदारों द्वारा एमआरपी से अधिक पैसे लेने की शिकायतें विभाग को मिल रही थी. जिसके बाद एक टीम गठित कर छापेमारी की गई. इसी क्रम में इमली चौक स्थित एक शराब दुकान से दुकानदार को विभागीय अधिकारियों ने एमआरपी से अधिक पैसे वसूलते रंगे हाथ धर दबोचा. जिसके बाद तत्काल दुकानदार को हिरासत में ले लिया. जिसे टीम अपने साथ सरायकेला ले गई है. इस संबंध में जानकारी देते हुए विभागीय अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के क्रम में पाया गया, कि दुकानदार द्वारा एमआरपी से अधिक पैसे वसूला जा रहा था. जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने सख्त लहजे में कहा है, कि जहां से भी ऐसी शिकायतें मिलेंगी, विभाग तत्काल कार्रवाई करेगी. वहीं विभाग की इस कार्रवाई के बाद शराब दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है.
video