आदित्यपुर: नगर निगम वार्ड 6 की पूर्व पार्षद ममता बेज मुश्किलों में घिर गई है. आदित्यपुर पुलिस ने बीते 29 अगस्त को वार्ड- 6 में बने एक गड्ढेनुमा तालाब में स्कूल से भागकर नहाने गए एक छात्र की डूबकर हुए मौत मामले में पूर्व पार्षद को धारा 304 a के तहत मामला दर्ज कर 41 का नोटिस भेजा है.
हालांकि गुरुवार को पूर्व पार्षद ने नोटिस का जवाब दे दिया है. उन्होंने बताया कि उनपर लगे आरोप बेबुनियाद और निराधार हैं. एक जनप्रतिनिधि होने के नाते मानवता के तहत बच्चे के डूबने की सूचना पर वहां गई थी. एंबुलेंस के आने में विलंब होने के कारण मैं अपनी स्कूटी से बच्चे को गम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया था. जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया था. उन्होंने बताया कि मृत बच्चे के पिता एवं उनकी मौजूदगी में दोनों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर हस्ताक्षर किए थे. उनके खिलाफ जो भी आरोप लगे हैं वह सरासर बेबुनियाद और तथ्यों से परे है. उन्होंने कहा कि जिस वक्त घटना घटी थी उनके वार्ड के कई लोग वहां मौजूद थे. मैंने मानवता का परिचय देते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया, मगर बच्चे को बचाया नहीं जा सका. इसके लिए मुझे दोषी बताना कहीं से भी उचित नहीं है, जबकि मैं बच्चे को या उसके परिजनों को जानती तक नहीं हूं. दूर- दूर तक उनसे ना मेरी कोई निजी दुश्मनी है ना ही मेरा कोई वास्ता है. उन्होंने नोटिस के जवाब में पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की है. बता दे कि बच्चे के परिजनों ने पूर्व पार्षद पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.