आदित्यपुर: झारखंड भाजपा के संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू एवं प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय सोमवार देर शाम आदित्यपुर स्थित ईचागढ़ के पूर्व विधायक स्व. साधु चरण महतो के श्रीडूंगरी स्थित आवास पहुंचे. जहां सभी ने
स्वर्गीय साधु महतो की पत्नी और बेटे से मिलकर बीमारी के घटनाक्रम को जाना और दिवंगत नेता के परिजनों को सांत्वना दी. साथ ही हर संभव साथ देने का आश्वासन दिया.
इस दौरान जिलाध्यक्ष बिजय महतो, उपमहापौर बॉबी सिंह, गणेश माहली, रमेश हंसदा, अभय सिंह, जिला महामंत्री राकेश सिंह, राकेश मिश्रा, ललन शुक्ला, मुजाहिद खान, लाल सिंह सोय, भाजपा आदित्यपुर मंडल अध्यक्ष बिरेन्द्र सिंह, गम्हरिया मंडल अध्यक्ष अमित सिंहदेव, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रश्मि साहू, एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष संजय सरदार, सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.