आदित्यपुर: नगर निगम वार्ड 17 की पूर्व पार्षद नीतू शर्मा का गुरुवार को बीएलओ अशोका नंद केराई और विजय कुमार सिंह ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया. दोनों बीएलओ ने पार्षद के साथ किए गए कार्यों को उम्दा बताया और कहा, पूरे पांच साल मतदाता पहचान पत्र से संबन्धित कार्यों में पूरा समर्थन मिला.
दोनों ने पार्षद के प्रति कृतज्ञता जाहिर की और कहा भविष्य में दोबारा मौका मिलने पर फिर से इसी तरह के सहयोग की अपेक्षा रखूंगा. वैसे फिलहाल बीएलओ का अधिकार समाप्त कर दिया गया है. वहीं पार्षद नीतू शर्मा ने दोनों बीएलओ के अलावा शम्पा दास, सेनुका गोप एवं उर्मिला महतो के कार्य प्रणाली को याद करते हुए कहा सभी के सहयोग से वार्ड के एक- एक मतदाताओं का मतदान पहचान पत्र से संबंधित परेशानियों को दूर किया गया. पांचों बीएलओ ने उन्हें पूरा सहयोग दिया. उन्होंने कहा जनसेवा अभी भी जारी है. पद पर रहते हुए जिस ऊर्जा से काम किया उससे दोगुना ऊर्जा से अब काम कर रही हूं.