आदित्यपुर: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और ईडी के साथ चल रहे शीत युद्ध के बाद पार्टी महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने केंद्र सरकार को धमकी दिया था, कि अब यदि ईडी किसी तरह की भी कार्रवाई करती है, तो देश की बिजली गुल कर देंगे. देश की बिजली गुल हो या ना हो पार्टी महासचिव के धमकी का असर सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर के बिजली उपभोक्ताओं को झेलना पड़ रहा है.
जहां प्रचंड उमस भरी गर्मी से उपभोक्ता त्राहिमाम कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि तेनुघाट से पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है जिस वजह से ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है. विद्युत विभाग के जीएम श्रवण कुमार ने बताया कि केंद्र से बिजली कटौती की गई है. अब सवाल यह उठता है कि झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने केंद्र की बत्ती गुल करने की धमकी दी थी, उल्टा केंद्र ने तेनुघाट की बिजली कटौती कर झारखंड सरकार को आइना दिखा दिया है. विद्युत जीएम श्रवण कुमार ने बताया कि 3 सितंबर तक ऐसी स्थिति बनी रहेगी, उसके बाद ही उपभोक्ताओं को राहत मिलने की संभावना है.
इसका मतलब साफ है, कि क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को अभी 2 दिन और बिजली की समस्या झेलनी होगी. हालांकि बिजली विभाग के आलाधिकारियों पर इस भीषण बिजली संकट से कोई लेनादेना नहीं है. उन्हें बस सरकार से मिले टार्गेट को अचीव करना है. वैसे इस भीषण बिजली संकट में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की चुप्पी को लेकर लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है.