आदित्यपुर: शनिवार को बिजली विभाग ने आरआईटी थाना अंतर्गत ईच्छापुर में अवैध रूप से बिजली जला रहे उपभोक्ताओं के विरुद्ध छापेमारी की. इस दौरान अवैध रूप से ब्रेड फैक्ट्री संचालन का भंडाफोड़ करते हुए उपभोक्ता सुशीला देवी के खिलाफ कार्रवाई किया गया है.

विभाग की ओर से 1.30 लाख का जुर्माना ठोका गया है. बता दें कि आदित्यपुर विद्युत अवर प्रमंडल एक के सहायक अभियंता संजय कुमार महतो के नेतृत्व में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया गया इस दौरान सुशीला देवी के घर में अवैध रूप से ब्रेड फैक्ट्री में बिजली कनेक्शन का खुलासा हुआ सुशीला देवी के घर से बाईपास कनेक्शन कर ब्रेड फैक्ट्री संचालित किया जा रहा था. जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए 1.30 लाख का जुर्माना लगाया गया. साथ ही आरआईटी थाने में मामला दर्ज कराया गया है. सहायक अभियंता ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. इस दौरान कुल दस उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज किया गया है. उधर विभाग के इस कार्यवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.
