आदित्यपुर/ Kunal Kumar शारदीय नवरात्र के पहले दिन ही आदित्यपुर सब डिवीजन के कुलुपटंगा फीडर के श्रद्धालुओं को अंधेरे में संध्या पूजा करनी पड़ी. जहां शाम ढलते ही फीडर की बिजली गुल हो गयी और करीब 45 मिनट तक गायब रही. जिससे मजबूर होकर श्रद्धालुओं को वैकल्पिक व्यवस्था के बीच संध्या पूजन करनी पड़ी. इसको लेकर उपभोक्ताओं में नाराजगी है.
बता दें कि पिछले करीब डेढ़ महीने से शांति समितियों की बैठकों में रोड, साफ- सफाई और निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर चर्चा- परिचर्चा की गई. संबंधित विभागों के अधिकारियों ने समय से पूर्व सभी समस्याओं का समाधान का भरोसा दिलाया. बिजली विभाग हर दिन तीन से चार घंटे का लोड शेडिंग लेकर दावा करती रही कि पूजा से पूर्व सारे व्यवधान दुरुस्त कर लिए जाएंगे. मगर रविवार शारदीय नवरात्र के पहले दिन से ही बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं को झटका देना शुरू कर दिया है. इससे साफ हो गया है कि बिजली विभाग के सारे दावे कागजों तक ही सिमटकर रह गए हैं. आगे 9 दिनों में उपभोक्ताओं को किस तरह की विद्युत आपूर्ति होती है इसपर हमारी नजर बनी रहेगी. वैसे कुलुपटंगा फीडर आदित्यपुर सब स्टेशन का सबसे उपेक्षित फीडर के रूप में जाना जाता है. सबसे ज्यादा लोड शेडिंग इसी फीडर में होती है.