आदित्यपुर: (Kunal kumar) सरायकेला- खरसावां जिले के आरआईटी थाना अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया फेज- 1 स्थित इफको मेटल्स एंड पाउडर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रबंधक ने झारखंड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन के बैनर तले कुछ मजदूरों द्वारा कंपनी को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से काम करने के खिलाफ आरआईटी थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने बताया है कि विगत कई दिनों से झारखंड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन बनाकर मजदूरों द्वारा कंपनी प्रबंधन के साथ दुर्व्यवहार, कंपनी बंद करवाने एवं कंपनी को आर्थिक क्षति पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.
बताया कि आए दिन कंपनी में नई- नई मांग को लेकर कंपनी बंद कर दी जाती है. अगर उनकी मांगों को ससमय पूरी नहीं की गई तो कंपनी के गेट के समक्ष धरना- प्रदर्शन करने लगते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि सारे मजदूरों को सरकारी दर के अनुसार ही वेतन का भुगतान किया जाता हैं. फिर भी हर दिन नए- नए मांगों को लेकर कंपनी प्रबंधन के समक्ष अपनी मांग रखते हैं. साथ ही कर्मचारियों के साथ बदतमीजी एवं शांति भंग करने का प्रयास किया जाता है. कुछ दिन पूर्व ही श्रम आयुक्त के समक्ष मजदूर यूनियन एवं कंपनी प्रबंधन के बीच एक समझौता हुआ था जिसमें कंपनी के मजदूरों की कुछ मांगे रखी गयी थीं. कंपनी प्रबंधन द्वारा उन सभी मांगों को पूरी भी की गई. जिसमें मजदूर यूनियन एवं कंपनी प्रबंधन के बीच एक एग्रीमेंट भी किया गया था. मगर नई- नई मांग उत्पन्न होने के कारण कंपनी प्रबंधन काफी परेशान हो चुकी हैं. प्रबंधन की ओर से 12 लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. जिसमें सागर बेसरा, गौतम बोस, जीसी गोराई, करण गोप, संजीव महतो, सुखदेव, भोलू रजक, भीम किस्कू, सागर मुंडा, लीवेन्स बारा, सिकंदर हेंब्रम, दुमनी मुर्मू एवं अन्य व्यक्ति शामिल है.
बताया कि इन सभी मजदूरों ने बिना लिखित सूचना दिए ही कंपनी के समक्ष धरना- प्रदर्शन करने लगे. साथ ही गेट के सामने ही हल्ला- हंगामा कर कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार एवं कंपनी के सभी काम बंद करा दिए. कंपनी प्रबंधन मजदूरों द्वारा किए गए दुर्व्यवहार से काफी तंग आ चुके हैं जिससे उनका लगातार आर्थिक नुकसान हो रहा है. जिसके बाद ही कंपनी प्रबंधन ने यह कदम उठाया है. इस संबंध में आरआईटी थाना प्रभारी सागर लाल महथा ने बताया कि आवेदन के आधार पर जांच शुरू कर दी गयी है. जल्द ही आरोपियों के भूमिका की जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Reporter for Industrial Area Adityapur