आदित्यपुर/Kunal Kumar लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग के निर्देश पर गठित मजिस्ट्रेट जिले में सक्रिय है. इसका उदाहरण मंगलवार को उस वक्त देखा गया जब एक निजी वाहन पर पार्टी विशेष का झंडा लगे होने की सूचना पर मजिस्ट्रेट त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन से पार्टी विशेष का झंडा उतरवाया.
विज्ञापन
बता दे कि आदित्यपुर थाना रोड में एक काले रंग के स्कॉर्पियो में खुलेआम पार्टी विशेष का झंडा लगा होने की सूचना चुनाव आयोग द्वारा गठित मजिस्ट्रेट को मिली. इसके फौरन बाद टीम के पदाधिकारी सक्रिय हुए और वाहन जप्त कर आदित्यपुर थाने लेकर पहुंचे. यहां वाहन मालिक से झंडा उतरवाते हुए चेतावनी देकर दोबारा पकड़े जाने पर वाहन जप्त करने का निर्देश दिया.
Reporter for Industrial Area Adityapur
विज्ञापन