आदित्यपुर: केरल की लीडिंग बैंक ई सैफ का कोल्हान का पहला ब्रांच आदित्यपुर में खुला. बैंक के उद्घाटन समारोह में लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष हंसराज जैन और युवा उद्यमी जिला महासचिव समीर सिंह के साथ स्थानीय पार्षद विक्रम किस्कू मौजूद रहे. बैंक के रीजनल डायरेक्टर संजीव होता ने बताया कि उनका बैंक 2015 से अस्तित्व में है. देशभर में उनके 559 ब्रांच हैं, जबकि झारखंड में 23वां ब्रांच आज खुला है. उन्होंने बताया कि उनका बैंक घरेलू व लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों को टारगेट कर उन्हें आर्थिक मदद करती है. उनके ब्रांच में सामान्य बैंकों की तरह सभी सुविधाएं मौजूद हैं. सभी प्रकार के ऋण आदि की सुविधाएं, दो पहिया वाहन, इलेक्ट्रिक वाहन आदि के फाइनेंस की भी सुविधाएं यहां उपलब्ध है. मौके पर क्लस्टर हेड मणिकांत सिंह व शाखा प्रबंधक मनीष सिंह समेत गणमान्य ग्राहकों की उपस्थिति रही.


