आदित्यपुर: कोल्हान में शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो गयी है. कोल्हान के सबसे प्रमुख दुर्गा पूजा पंडालों में शुमार आदित्यपुर एम टाईप के प्रवीन सेवा संस्थान द्वारा निर्मित पूजा पंडाल के पट शनिवार से ही श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए. हालांकि महालया के अगले दिन से कलश स्थापना का विधान है. इसके साथ ही अगले दस दिनों तक क्षेत्र के श्रद्धालु यहां के भव्य और आकर्षक पूजा पंडाल और विद्युत सज्जा का लुफ्त उठा सकेंगे.
शनिवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने इस पूजा पंडाल का उद्घाटन फीता काटकर किया. इस मौके पर ईचागढ़ के पूर्व विधायक सह पूजा कमेटी के संरक्षक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह, समाजसेवी मनोज सिंह, बीजेपी जमशेदपुर महानगर के अध्यक्ष गुंजन यादव, भाजपा नेता सतवीर सिंह सोमू सहित सैकड़ो श्रद्धालु मौजूद रहे. बता दे कि कमेटी का यह 50 वां वर्ष है. इससे पूर्व यह जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब के नाम से जाना जाता था. इस साल से प्रवीण सेवा संस्थान के नाम से जाना जा रहा है. इस साल गुफानुमा पंडाल तैयार किया गया है, जिसमें मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है जो श्रद्धालुओं को खूब आकर्षित कर रहा है. साथ ही विद्युत सज्जा भी लोगों को खूब आकर्षित कर रहा है. अपने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने समस्त झारखंड वासियों को शारदीय नवरात्र की शुभकामनाएं दी. साथ ही पूजा कमेटी द्वारा तैयार किए गए पंडाल की भूरी- भूरी सराहना की. उन्होंने पूजा कमेटी के 50 वें वर्ष में प्रवेश करने को लेकर कमेटी के संरक्षक अरविंद सिंह को भी शुभकामनाएं दी, और कहा कमेटी द्वारा हर साल नई थीम पर आधारित पूजा पंडाल का निर्माण किया जाता है जो अपने आप में एक मिसाल है. इस साल भी प्रकृति को ध्यान में रखते हुए पंडाल का निर्माण किया गया है, जो काबिले तारीफ है. इससे पूर्व मां दुर्गा की प्रतिमा को नगर भ्रमण कराया गया उसके बाद पंडाल में विधि- विधान से स्थापित किया गया.