आदित्यपुर की प्रसिद्ध मिठाई दुकान शालिग्राम स्वीट्स के वर्कशॉप से 17 सितंबर से लापता 28 वर्षीय कर्मचारी उज्ज्वल कुम्भकार का अबतक कोई सुराग नहीं मिला है. परिजन आदित्यपुर और पश्चिम बंगाल के पूंछा थाने की चक्कर काट रहे हैं.
क्या है मामला
दरअसल उज्ज्वल पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के पूंछा थाना अंतर्गत बरामेसा गांव का रहनेवाला था. अपने परिचित मुंहबोले बहनोई बराबाजार निवासी रंजीत कुम्भकार के साथ आदित्यपुर शालिग्राम स्वीट्स में काम करने आया था. वो यहां पिछले एक साल से काम कर रहा था. जहां से बीते 17 सितंबर से अचानक गायब हो गया. युवक अपने मां- बाप का इकलौता बेटा था.
पिता उरन कुम्भकार ने बताया कि 19 सितंबर को रंजीत कुम्भकार ने फोन कर उज्ज्वल के गांव पहुंचे की जानकारी ली थी, उसके बाद उसका कोई अता- पता नहीं चला. काफी खोजबीन करने के बाद ग्रामीणों के सहयोग से जब बराबाजार पहुंचे और थाने में रंजीत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. जहां बराबाजार थाना पुलिस द्वारा रंजीत को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की गयी. इसी क्रम में उज्ज्वल का मोबाइल रंजीत से बरामद किया गया. हद तो ये है कि बराबाजार थाना से ही रंजीत को छोड़ दिया गया. पूछने पर बताया गया कि आदित्यपुर थाना क्षेत्र से युवक गायब हुआ है वहीं जाकर रिपोर्ट लिखवाइए. उससे भी हैरान करने वाला मामला ये है कि रंजीत कुम्भकार ने 22 सितंबर को आदित्यपुर थाने में उज्ज्वल के गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी और उसके बाद से वह गायब है. इधर डेढ़ महीने बाद भी न तो आदित्यपुर थाना ने इस मामले में कोई कार्रवाई की है, न ही बराबाजार पुलिस ही इस मामले पर गंभीरता दिखा रही है.
इधर गुरुवार को ग्रामीणों के साथ जब पिता शालिग्राम स्वीट्स पहुंचे तो मालिक ने उज्ज्वल के पिता को 26, 200 रुपए यह कहते हुए थमा दिया कि उज्ज्वल ने यहां काम किया था, तनख्वाह नहीं लिया था. आप इसे रख लीजिए. टुसू पर्व तक वह लौट आएगा. उसके बाद ग्रामीण आदित्यपुर थाना पहुंचे. जहां थाना की ओर से जांच अधिकारी के सरायकेला कोर्ट जाने की बात कही गई. परिजन ऊहापोह में बस न्याय की आस लिए वापस पुरुलिया लौट गए.
इकलौता सहारा था उज्ज्वल
उज्ज्वल कुम्भकार के पिता के साथ आदित्यपुर थाना पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि उज्ज्वल अपने बूढ़े मां- बाप का इकलौता सहारा था. घर की माली हालत भी ठीक नहीं है. ग्रामीण आपस में चंदा इकट्ठा कर उज्ज्वल को ढूंढ रहे हैं.
टीएमसी नेता ने दिया सहारा
इधर थाना पहुंचने पर मामले की जानकारी मिलते ही सरायकेला- खरसावां तृणमूल कांग्रेस जिला युवा अध्यक्ष विशेष कुमार तांती उर्फ बाबू तांती ने आदित्यपुर थाना प्रभारी से उज्ज्वल के पिता को मुलाकात कराया और मामले में जल्द कार्रवाई करने की मांग की. हालांकि थाना प्रभारी ने जल्द ही पूरे मामले में संबंधित जांच अधिकारी से रिपोर्ट लेकर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया. टीएमसी नेता ने बताया कि इस संबंध में स्थानीय विधायक सह मंत्री संध्या रानी टुडू को अवगत कराया जाएगा.