आदित्यपुर: रविवार दोपहर खरकई नदी के आसंगी में निर्माणाधीन चेकडैम में नहाने के दौरान डूबे सुमित मोदी का तीसरे दिन भी सुराग नहीं मिला है, रांची से पहुंची एनडीआरएफ की टीम द्वारा बुधवार को ग्रामीणों एवं परिजनों द्वारा खरकई नदी के बाएं तट पर जयप्रकाश उद्यान तक सर्च अभियान चलाया गया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली.
जयप्रकाश उद्यान छठ घाट के निकट स्थानीय मछुआरों द्वारा भी करीब 1 किलोमीटर तक सर्च अभियान चलाया गया, लेकिन उन्हें भी कोई सफलता नहीं मिली. बुधवार को भी अंचलाधिकारी कमल किशोर सिंह, आरआईटी थाना प्रभारी विनय कुमार, आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह, कुमार विपिन बिहारी प्रसाद, झामुमो नगर सचिव घनश्याम मंडल, पूर्व पार्षद धीरेंद्र महतो मौजूद रहे.
विदित हो कि इस घटना में डूबे एक अन्य युवक आदित्य महतो का शव सोमवार को पुलिस ने घटनास्थल से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर से बरामद कर लिया था, मगर सुमित का अबतक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. बुधवार देर शाम रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया. अब गुरुवार को पुनः रेस्क्यू ऑपरेशन की शुरुआत होगी.