आदित्यपुर: छठ पूजा के पहले दिन आदित्यपुर वासियों के लिए मायूसी भरा रहा. जहां मंगलवार तड़के दो- दो मार्मिक घटना सामने आई है. पहली घटना आरआईटी की है. जहां हाई टेंशन तार की चपेट में आकर छठ की तैयारी कर रहे इलेक्ट्रिकल शॉप के मालिक मनोज कुमार की मौत हो गई. जिसके बाद परिवार और कॉलोनी में मातम छा गया है.
बताया जा रहा है कि घर में छठ व्रत की तैयारी चल रही थी. मनोज कुमार खुद ही छठ व्रत करते थे. अपने घर के छत पर साफ- सफाई कर रहे थे इसी दौरान हाई टेंशन की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए. आसपास के लोगों के सहयोग से उन्हें अस्पताल ले जाया गया मगर रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. वे एक अपने पीछे पत्नी और दो पुत्र छोड़ गए हैं. दोनों पुत्र बाहर रहते हैं पत्नी शिक्षिका है. बड़े पुत्र की शादी होने वाली थी. रोड नंबर 7 में ही उनकी इलेक्ट्रिकल शॉप है.
वहीं दूसरी घटना आदित्यपुर नगर परिषद की पूर्व पार्षद रही विनीता अविनाश का टाटा मुख्य अस्पताल में निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार बुधवार को बिस्टुपुर पार्वती घाट में होगा. इससे पूर्व बुधवार को प्रातः 10 बजे एम-12, आदित्यपुर-01 स्थित आवास से शव यात्रा निकाली जायेगी. बता दें कि पूर्व पार्षद पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थी. कुछ दिन पूर्व ज्यादा तबियत खराब होने के बाद उन्हें उपचार हेतु टीएमएच के सीसीयू मे भर्ती कराया गया था. परंतु उनकी तबियत लगातार बिगड़ती गई.