आदित्यपुर: रविवार को सरायकेला और आसपास के इलाकों में तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश और बारिश के बीच ओलावृष्टि से प्रचंड गर्मी से आमजनों को थोड़ी राहत जरूर मिली है. साथ ही अचानक आए आंधी और बारिश से लोगों को नुकसान भी उठाना पड़ा है. कई जगहों पर पेड़ों की टहनियां टूटकर पेड़ के नीचे खड़े वाहनों पर गिरने से वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं. वहीं वज्रपात से आदित्यपुर थाने की बिजली गुल हो गई है.
इसे भी पढ़े
वहीं रेलवे फाटक के समीप एक पेड़ गिरने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वैसे गनीमत रही कि इसकी जद में कोई इंसान नहीं आया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. इधर मेडिट्रीना अस्पताल के समीप एक ठेला पर दोसा बेच रहे फुटपाथी दुकानदार को भारी नुकसान उठाना पड़ा. जहां तेज आंधी की वजह से ठेला गहरे गड्ढे में जा गिरा. जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से निकाला गया. उधर जयप्रकाश उद्यान में भी लक्ष्य अपार्टमेंट के समीप एक विशाल पेड़ गिरने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रेहड़ी वालों को खासकर इस आंधी- पानी से काफ़ी नुकसान उठाना पड़ा है.
Subscribe our YouTube channel
बता दें कि शाम लगभग 4 बजे से क्षेत्र में तेज़ आंधी- तूफ़ान और गर्जन के साथ जमके ओला वृष्टि हुई जिस वजह से जगह- जगह पेड़ टूट कर गिरे नज़र आए. तो कहीं बिजली के तार झूलते नजर आये बारिश ख़त्म होते ही लोग अस्त- व्यस्त दिखे.