आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिला के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 20 के पीडीएस डीलर वीरेंद्र प्रसाद पर लाभुकों ने मनमानी करने और पिछले 4 महीनों अनाज नहीं देने का आरोप लगाया है. कार्ड धारियों ने डीलर पर सरकारी अनाज का कालाबाजारी करने का आरोप लगाते हुए डीलर का जोरदार तरीके से विरोध किया है. कार्ड धारियों ने बताया, कि डीलर द्वारा घर-घर घूम- घूमकर कार्ड धारियों का अंगूठा लेते हुए कहा गया, कि 4 जनवरी को आकर राशन ले जाना. जब यहां पहुंचे तो बैरंग लौटा दिया गया. कार्ड धारियों ने बताया कि डीलर द्वारा यह कहा गया, कि बस्ती में नेटवर्क काम नहीं करता है, जिस कारण फिंगरप्रिंट मैच नहीं करता है. इसलिए घर-घर घूम घूम कर अंगूठा लिया जा रहा है. गौरतलब है कि 2 माह पूर्व तत्कालीन मार्केटिंग ऑफिसर सिपाही राय द्वारा चेतावनी डीलर को चेतावनी भी दिया गया था बावजूद इसके डीलर की मनमानी जारी है. दिए गए थे फिर भी कालाबाजारी बिरेंद्र प्रसाद द्वारा किया जा रहा है गद्दारों को डबल डबल फिंगर लिया जा रहा है और कहा जा रहा है कि बस्ती में नेटवर्क नहीं रहता है. जिससे कार्ड धारी त्रस्त हैं. इधर मामले की जानकारी मिलते ही युवा कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष रमेश बलमुचू ने इसे एक गंभीर मामला बताया, और कहा डीलर द्वारा धोखे से कार्ड धारियों से दो-दो बार अंगूठा लिया जा रहा है, और उनके अनाजों की कालाबाजारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि कार्ड धारियों की शिकायत को लेकर मार्केटिंग ऑफिसर से मुलाकात किया जाएगा और मामले से अवगत कराते हुए डीलर का लाइसेंस रद्द करने का अनुशंसा किया जाएगा.


