आदित्यपुर/ Sumeet Singh सोमवार की सुबह आरआईटी थाना अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया रेलवे पुल के समीप रेल ट्रैक पर सोमवार की सुबह 55 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना सुबह 7:00 बजे के आसपास की बतायी जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम द्वारका राम है जो आदित्यपुर विद्युत नगर शर्मा बस्ती का रहनेवाला बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार सुबह के समय स्थानीय लोग एवं कामगार टांगा पुल से गुजर रहे थे. उसी दौरान शव को रेलवे ट्रैक पर देखा. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना आरपीएफ पुलिस एवं आरइआइटी थाना पुलिस को दी. इधर सूचना मिलते ही आरपीएफ एवं आर आईटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है. परिवार वालों का कहना है कि द्वारका राम किस कारण से रेलवे ट्रैक पर गए थे. इसकी जानकारी नहीं है. फिलहाल पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
